तुर्किए के पब्लिक ब्रॉडकास्टर टीआरटी वर्ल्ड का आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट भारत में बहाल हो गया है। बुधवार को टीआरटी वर्ल्ड का अकाउंट ब्लॉक किया गया था और उसके X हैंडल पर लिखा था, "कानूनी मांग के जवाब में @trtworld को भारत में बंद कर दिया गया है।" भारत-पाक संघर्ष में तुर्किए ने पाकिस्तान का साथ दिया था।