Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
भारत में बाढ़ व तूफान जैसी आपदाओं के कारण 2024 में 54 लाख लोग हुए विस्थापित: रिपोर्ट
short by प्रियंका तिवारी / on Wednesday, 14 May, 2025
'इंटरनल डिस्प्लेस्मेंट मॉनिटरिंग सेंटर' की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में बाढ़-तूफान जैसी आपदाओं के कारण 2024 में 54 लाख लोग विस्थापित हुए जो 12-वर्षों में सबसे अधिक आंकड़ा है। बकौल रिपोर्ट, भारत में दो-तिहाई आंतरिक विस्थापन बाढ़ के कारण हुआ। इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया कि देश में 2024 में हिंसा से जुड़े विस्थापन के 1700 मामले सामने आए।