लिंक्डइन की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में मेट्रो शहरों से भी ज़्यादा रोज़गार के अवसर गैर-मेट्रो शहरों में तेज़ी से बढ़ रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, विशाखापत्तनम, रांची, विजयवाड़ा, नासिक, रायपुर, राजकोट, आगरा, मदुरै, वडोदरा व जोधपुर जैसे शहर तेज़ी से उभरते हुए प्रोफेशनल हब बन रहे हैं, जहां लोगों के लिए करियर के नए अवसर पैदा हो रहे हैं।