बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को ढाका की एक अदालत ने अवमानना के एक मामले में 6 महीने की जेल की सज़ा सुनाई है। यह फैसला तब आया है जब वह अगस्त 2024 में अपनी सरकार गिरने के बाद से भारत आ गईं थी और निर्वासित जीवन जी रही हैं। देश छोड़ने के बाद यह उनकी पहली सज़ा है।