स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में सक्रिय कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 2,710 हो गई है। केरल में सर्वाधिक 1,147 सक्रिय मामले दर्ज किए गए जबकि उसके बाद महाराष्ट्र (424) और दिल्ली (294) का स्थान है। गुजरात में 223 जबकि कर्नाटक और तमिलनाडु में 148-148 सक्रिय मामले हैं। गौरतलब है, 26 मई को 1,000 से अधिक मामले सामने आए थे।