विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ ज़िले की डोंग नामक जगह पर देश में सबसे पहले सूर्योदय होता है। तीन देशों (भारत, म्यांमार और चीन) के ट्राई-जंक्शन पर बसे इस स्थान पर सिर्फ ट्रेकिंग कर पहुंचा जा सकता है। बकौल रिपोर्ट्स, गुजरात की गुहार मोती नामक जगह पर देश में सबसे आखिर में सूर्यास्त होता है।