हैदराबाद में शनिवार को आयोजित हुए 72वें मिस वर्ल्ड पैजेंट के ग्रैंड फिनाले में थाईलैंड की ओपाल सुशाता ने यह खिताब जीत लिया। मिस वर्ल्ड 2024 क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा ने उन्हें यह ताज पहनाया। इस पैजेंट में इथियोपिया की हासेट डेरेजे पहली रनर-अप रहीं। इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वालीं नंदिनी गुप्ता टॉप-8 में जगह नहीं बना सकीं।