डीडी न्यूज़ के मुताबिक, उज्जैन (मध्य प्रदेश) में एक मंदिर ऐसा है जो साल में केवल एक ही दिन खुलता है और खुलने का समय रात में ठीक 12 बजे होता है। नाग चंद्रेशवर नामक इस मंदिर के कपाट केवल नागपंचमी के अवसर पर खुलते हैं और यह मंदिर महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की तीसरी मंज़िल पर स्थित है।