भारतीय निर्यातकों ने अमेरिका द्वारा भारत से निर्यात होने वाली वस्तुओं पर 25% टैरिफ लगाने से बचने के लिए सरकार से गुहार लगाते हुए वित्तीय सहायता और किफायती ऋण की मांग की है। मुंबई में शनिवार को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ बैठक में कुछ निर्यातकों ने उत्पादन-आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) जैसी योजनाओं की मांग की।