एक भारतीय महिला ने अमेरिकी कॉर्पोरेट लाइफ के बारे में 5 ऐसी बातें बताई हैं जिसने उसे चौंका दिया। महिला ने कहा, "ऑफिस में लोग अकेले लंच करते हैं…कॉफी चैट्स शेड्यूल करना पड़ता है…भारत में अक्सर ज़्यादा मदद मिलती है...लेकिन यहां नहीं…लोग वर्क-लाइफ को अलग-अलग रखते हैं…लेकिन जब लोग लॉग ऑफ कर लेते हैं...तो वह सचमुच लॉग ऑफ होता है।"