एक भारतीय महिला पर वर्कप्लेस पर चोट लगने का नाटक कर हर्जाने के नाम पर पैसे ऐंठने का आरोप लगाने वाली सिंगापुर में एक दुकान संचालिका जेन ली की मौत हो गई है। जेन ने फेसबुक पर लिखा था, "बीमा कवरेज में दुर्भाग्यपूर्ण अंतर के कारण...धोखाधड़ी की जा रही।" बकौल जेन, महिला की पहले से घायल होने की योजना थी।