भारतीय मूल के अमेरिकी उद्यमी बैजू भट्ट को 'फोर्ब्स 400' की अमेरिका के 10 सबसे अमीर युवा अरबपतियों की सूची में शामिल किया गया है। स्टॉक ट्रेडिंग ऐप 'रॉबिनहुड' के को-फाउंडर 40-वर्षीय भट्ट की नेटवर्थ $6 बिलियन (करीब ₹52,874 करोड़) है और कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 6% है। स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़े भट्ट के माता-पिता गुजरात के रहने वाले हैं।