हरियाणा पुलिस ने बताया है कि पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां असेट के रूप में तैयार कर रही थीं। पुलिस ने कहा, "वह अन्य यूट्यूब इंफ्लुएंसर्स के संपर्क में थी और अन्य यूट्यूबर्स भी पाकिस्तानी एजेंसियों के संपर्क में थे।" ज्योति कई बार पाकिस्तान गई थी।