Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र को 2010 से अब तक $80 बिलियन का संस्थागत निवेश मिला: रिपोर्ट
short by मनीष झा / on Thursday, 11 September, 2025
क्रेडाई और कोलियर्स इंडिया की संयुक्त रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में 2010 से अब तक करीब $80 बिलियन का संस्थागत निवेश किया गया है जिसमें विदेशी निवेशकों का योगदान 57% है। वहीं, कोविड-19 महामारी के बाद घरेलू पूंजी की हिस्सेदारी बढ़ी है। बकौल रिपोर्ट, 2047 तक भारतीय रियल एस्टेट बाज़ार $5-10 ट्रिलियन तक पहुंचने का अनुमान है।
read more at PTI