रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय वायु सेना को तीन स्वदेशी I-STAR (इंटेलिजेंस, सर्विलांस, टारगेट एक्विज़िशन ऐंड रिकॉनिसेंस) जासूसी विमान मिल सकते हैं जिनकी कुल लागत ₹10,000 करोड़ होगी। ये विमान डीआरडीओ द्वारा विकसित मेड-इन-इंडिया ऑनबोर्ड सिस्टम से लैस होंगे। बकौल रिपोर्ट्स, ये विमान हवा से ज़मीन की स्पष्ट तस्वीरें लेकर दुश्मन के ठिकानों पर सटीक हमले करने में मदद करेंगे।