भारतीय वायुसेना के जवानों ने रविवार को असम-अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर उफनती बोमजीर नदी में फंसे 14 लोगों को बचा लिया। तिनसुकिया (असम) के ज़िला आयुक्त स्वप्निल पॉल ने कहा है कि लगातार बारिश से बढ़ते जलस्तर के कारण ये लोग बोमजीर नदी में फंस गए थे। उन्होंने लोगों को सुरक्षित बचाने के लिए वायुसेना का शुक्रिया अदा किया।