'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद अलग-अलग देशों में भारत का पक्ष रखने के बाद सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य स्वदेश लौटने लगे हैं। बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया का दौरा करने वाला प्रतिनिधिमंडल और डीएमके सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में रूस, स्लोवेनिया, ग्रीस, लातविया और स्पेन जाने वाला प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को भारत लौटा।