भारतीय सशस्त्र बलों ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस पर स्ट्राइक करने का वीडियो शेयर किया। वीडियो में एयरबेस पर मिसाइल के स्ट्राइक करने और ज़ोरदार धमाके के बाद आग का गोला दिख रहा है। सरकार ने रहीमयार खान एयर बेस के एयर स्ट्रिप पर स्ट्राइक के बाद नुकसान का भी वीडियो शेयर किया।