Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
भारती एयरटेल का स्टॉक Q4 के बेहतर नतीजों से 2% से ज़्यादा उछला
short by Aakanksha / on Wednesday, 14 May, 2025
भारती एयरटेल का Q4FY25 में एबिटा अनुमान से बेहतर रहा जिसके चलते कंपनी के शेयर की कीमत बुधवार के कारोबारी सत्र में 2.38% बढ़कर ₹1,864 प्रति शेयर हो गई। नतीजों के बाद मॉर्गन स्टैनली ने भारती एयरटेल पर 'इक्वल-वेट' राय देकर इसका टारगेट ₹1,870/शेयर तय किया। वहीं, सीएलएसए ने इसे 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग दी और इसका टारगेट ₹2,030/शेयर तय किया।