Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
भारी बारिश व आंधी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की कैनोपी का हिस्सा गिरा
short by प्रियंका वर्मा / on Sunday, 25 May, 2025
भारी बारिश और तेज़ आंधी के कारण रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 के आगमन क्षेत्र में लगी 'कैनोपी' (छाया के लिए बनाई गई छत) का एक हिस्सा गिर गया। हालांकि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ। दिल्ली एयरपोर्ट पर पुनर्निर्मित टर्मिनल-1 को हाल ही में उड़ान संचालन के लिए खोला गया है।
read more at भाषा