Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
भारी बारिश से दिल्ली के कनॉट प्लेस और ITO समेत कई पॉश इलाके हुए जलमग्न
short by ऋषि राज / on Tuesday, 29 July, 2025
दिल्ली में मंगलवार सुबह हुई भारी बारिश के चलते कनॉट प्लेस, आईटीओ, धौला कुआं, नारायणा, पटेल नगर, लाजपत नगर और रोहिणी समेत कई पॉश इलाके जलमग्न हो गए। सड़कों पर जलभराव के चलते यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई। मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और 3 अगस्त तक बारिश की संभावना जताई है।