कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने दोबारा माफी मांगते हुए उसे अपनी भाषाई भूल बताया है। उन्होंने कहा, "मैं भूलवश अपने द्वारा कहे गये शब्दों के लिये...पूरी भारतीय सेना व बहन कर्नल सोफिया से...माफी मांगता हूं।" उन्होंने कहा, "मेरा आशय किसी भी धर्म...जाति एवं समुदाय को...ठेस पहुँचाने का नहीं था।"