Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
मंदी होती तो हम कोट-जैकेट नहीं धोती-कुर्ता पहनते: बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह
short by नितिन गुलाटी / on Monday, 10 February, 2020
बलिया (उत्तर प्रदेश) से बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह ने एक सभा में कहा, "अगर मंदी होती तो हम यहां कोट-जैकेट नहीं कुर्ता-धोती पहनकर आते...मंदी होती तो हम कपड़े, पैंट, पायजामा नहीं खरीदते।" वहीं, अक्टूबर 2019 में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि 2 अक्टूबर के दिन 3 फिल्मों ने ₹120 करोड़ कमाए इसलिए कोई आर्थिक मंदी नहीं है।