आरबीआई द्वारा जारी की गई सूची के मुताबिक, इस साल मई में अलग-अलग राज्यों में बैंक कुल 12 दिन बंद रहेंगे। इनमें 4 रविवार (4, 11, 18 व 25 मई) और 2 शनिवार (10 व 24 मई) शामिल हैं। इसके अलावा 1, 9, 12, 16, 26 और 29 मई को भी अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।