Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
मई में 3 महीने के निचले स्तर 57.6 पर आई मैन्यूफैक्चरिंग PMI
short by रुखसार अंजुम / on Monday, 2 June, 2025
प्राइवेट सेक्टर के एक सर्वेक्षण के नतीजों के मुताबिक, भारत की मैन्यूफैक्चरिंग पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) पिछले महीने के 58.2 की तुलना में घटकर 3 महीने के निचले स्तर 57.6 पर आ गया है। एचएसबीसी की चीफ प्रांजुल भंडारी ने कहा कि भारत में नए ऑर्डर में बढ़त की दर पिछले महीने की तुलना में कम रही है।