सऊदी अरब के मक्का मदीना में हज के लिए दुनियाभर से 18 लाख से अधिक लोग इकट्ठा हुए हैं लेकिन उनके लिए हजयात्रा जानलेवा साबित हो रही। दरअसल हज करने गए 900 से ज्यादा लोगों की गर्मी से मौत हो गई है। मरने वालों में 68 भारतीय भी शामिल हैं और मक्का का तापमान 50-डिग्री के पार पहुंच गया है।