बिल्ट-अप एरिया में दीवारों की मोटाई, अटैच बालकनी और यूटिलिटी एरिया शामिल होता है जबकि सुपर बिल्ट-अप एरिया में बिल्ट-अप एरिया के साथ-साथ प्रोजेक्ट के सभी कॉमन एरिया जैसे लॉबी, सीढ़ियां, लिफ्ट एरिया, क्लबहाउस आदि शामिल होता है। बिल्ट-अप एरिया आमतौर पर कार्पेट एरिया से 10%-20% ज़्यादा होता है जबकि सुपर बिल्ट-अप एरिया कार्पेट एरिया से 25%-40% ज़्यादा होता है।