अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के फूट-फूटकर रोने वाला वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर ऐक्ट्रेस रोज़लिन खान ने कहा है, "मगरमच्छ के आंसू...।" उन्होंने आगे कहा, "ये लो आ गई #Meetoo वाली मैडम। अपनी पीआर टीम से बोलो ओशिवारा सीनियर अफसर बहुत अच्छे हैं। वह आपकी समस्या का हल कर देंगे। हम सब तुम्हारे और खुशी मुखर्जी के लिए दुआ करेंगे।"