बिहार के रक्सौल में शनिवार को पंटोका गांव में मछली पकड़ने के दौरान कुछ बच्चों को एक तालाब से 4 देसी बम मिले। बमों को पानी से निकालने के बाद एक बम में विस्फोट हो गया था। वहीं, पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को मामले की जानकारी दी है और बम को निष्क्रिय करने के लिए टीम बुलाई गई है।