Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
मझगांव डॉक के शेयर में आज क्यों आई 5% की गिरावट?
short by Vipranshu / on Tuesday, 29 July, 2025
डिफेंस सेक्टर की कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का शेयर मंगलवार को इंट्रा-डे ट्रेडिंग में 5% गिरकर ₹2,645 के स्तर पर पहुंच गया। फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, इस गिरावट के पीछे कंपनी के जून तिमाही के नतीजे हैं जिसमें उसका मुनाफा सालाना आधार पर 35% गिरा है। इसके अलावा कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजे भी कुछ खास नहीं रहे थे।
read more at Financial Express