Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
मझगांव डॉक के शेयरों में आ सकती है और गिरावट? JP मॉर्गन ने इस कारण दी चेतावनी
short by Tanya Jha / on Friday, 22 August, 2025
ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर पर 'अंडरवेट' रेटिंग बरकरार रखी। टार्गेट प्राइस ₹2,468 का तय किया गया जो गुरुवार के बंद भाव से 11% और गिरावट की संभावना दर्शाता है। फर्म ने कहा, "अपने हालिया शिखर से 27% गिरने के बावजूद...इस शेयर का रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो अब भी अनुकूल नहीं है।"