इम्फाल पश्चिम (मणिपुर) में शनिवार रात एक मैतेई नेता की गिरफ्तारी के बाद हालात बिगड़ गए। गुस्साए समर्थकों ने सड़कों पर आगजनी की और खुदपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। हिंसा के चलते बिष्णुपुर में कर्फ्यू और कई ज़िलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। प्रदर्शनकारियों के संगठन अरामबाई तेंगगोल ने 10-दिन के बंद का एलान किया है।