मणिपुर पुलिस ने सीएपीएफ, सेना और असम राइफल्स के साथ मिलकर राज्य के 5 ज़िलों के बाहरी इलाकों से हथियारों का जखीरा बरामद किया है। एडीजीपी लहरी दोरजी के अनुसार, इसमें 151 एसएलआर राइफल, 65 इंसास राइफल समेत 300 बंदूकें व राइफल्स और गोला-बारूद मिला है। बकौल एडीजीपी, उन्होंने खुफिया जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की है।