निर्देशक मणिरत्नम ने अपनी आगामी फिल्म 'ठग लाइफ' में अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा के कैमियो में नज़र आने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सान्या फिल्म में केवल एक गाने में नज़र आएंगी। मणिरत्नम ने सान्या के लिए कहा, "वह एक बेहतरीन डांसर और अच्छी इंसान हैं।" इस फिल्म में कमल हासन व तृषा कृष्णन मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।