मथुरा में शुक्रवार को 40 गायों के कंकाल मिलने से आक्रोशित लोग मथुरा-वृंदावन रोड पर कंकाल रखकर धरने पर बैठ गए जिससे 2 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। समझाने के बावजूद 3-घंटे तक जब भीड़ नहीं हटी तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ा। गायों के अवशेष अपने कब्ज़े में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।