मुंबई (महाराष्ट्र) की एक स्थानीय विशेष पीएमएलए कोर्ट ने सोमवार को अभिनेता-निर्माता सचिन जोशी को ओमकार रियलटर्स एंड डेवलपर्स से जुड़े मनी लॉन्डरिंग के एक मामले में जमानत दे दी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सचिन जोशी को पिछले साल 14-फरवरी को गिरफ्तार किया था। वहीं, इस साल जनवरी में ईडी ने जोशी की ₹410 करोड़ की संपत्ति कुर्क की थी।