बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के सम्मान में एक गीत 'प्रण है सिंदूर से, रण है सिंदूर तक' लिखा है। उन्होंने यह गीत उन माताओं-बेटियों को समर्पित किया जिनके 'सुहाग' को आतंकियों ने उजाड़ दिया था। बकौल तिवारी, जब सेना अपना शौर्य दिखाए तो हर कलाकार का कर्तव्य है कि वह देशभक्ति गीत गाकर सेना का मनोबल बढ़ाए।