Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
मम्मी-पापा माफ करना, मैं पत्नी व सास-ससुर से परेशान था: खुदकुशी से पहले छत्तीसगढ़ का शख्स
short by उमंग शुक्ला / on Friday, 10 January, 2025
रायपुर (छत्तीसगढ़) में एक शख्स ने कथित तौर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। फांसी लगाने से पहले बनाए वीडियो में उसने कहा, "मम्मी-पापा मुझे माफ करना, मैं अपनी पत्नी, साले-साली व सास-ससुर से बहुत परेशान था...मेरी पत्नी का अफेयर है।" पुलिस ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है और मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।