केमिकल कंपनी मल्टीबेस इंडिया के शेयरों में शुक्रवार को 10% का अपर सर्किट लगा और ये ₹565.30 के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर बीते 5 दिनों से लगातार रिकॉर्ड हाई पर हैं और इसने निवेशकों को 100% का रिटर्न दिया है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ₹53 डिविडेंड देने का एलान किया है।