मलेशिया के नेगीरी सेमबिलान में डेमोक्रेटिक ऐक्शन पार्टी (डीएपी) के नेताओं ने एक बाहरी शख्स को सीनेटर बनाए जाने के विरोध में मुंह पर सैनिटरी पैड लगाकर प्रदर्शन किया। नेताओं का कहना है कि ये पैड मौन का प्रतीक हैं जो राज्य पार्टी की चुप्पी को दर्शाते हैं। हालांकि, इस विरोध प्रदर्शन ने देशभर में नाराज़गी पैदा कर दी है।