मशहूर अंग्रेज़ी शिक्षक नीतू मैम ने 'इंग्लिश सीखने के लिए क्या 3 चीज़ें ज़रूरी हैं' सवाल का जवाब दिया है। उन्होंने कहा, "पहला- ग्रामर के आसान वाले स्ट्रक्चर, दूसरा- आम बोल-चाल में इस्तेमाल होने वाला वोकैबलरी और तीसरा- दिमाग में सेंटेंस का स्ट्रक्चर चलते रहना चाहिए। आपको सोचना पड़ेगा कि अगर कोई बैठा है तो उसे इंग्लिश में कैसे बोलूं।"