मशहूर कॉमेडियन ज़ाकिर खान ने एक पॉडकास्ट में 'आप कितने पैसे कमाते हैं?' सवाल पूछे जाने पर कहा, "यह अहमियत नहीं रखता।" उन्होंने कहा, "एक वक्त के बाद आपके पास इतने पैसे हो जाते हैं कि फर्क नहीं पड़ता कि कितने पैसे हैं...मैं अभी वहां पर हूं...लेकिन ज़रूरत के समय जितना काम करता था...अब उससे 10 गुना काम करता हूं।"