मशहूर टीचर नीतू मैम ने हाल ही में एसएससी सीजीएल भर्ती क्रैक करने की रणनीति बताई थी। उन्होंने कहा, "रोज़ 7-8 घंटे पढ़िए। पूरा सिलेबस अच्छे से पढ़िए। पुराने पेपर हल करिए और अपनी कमज़ोरियों का आकलन करिए। अनुभवी शिक्षकों और चयनित लोगों से गाइडेंस लीजिए। ओवर प्रैक्टिस मत करिए। पहले चैप्टर वाइज़ और फिर मिक्स मॉक टेस्ट दीजिए।"