झारखंड के पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर अनुज कुमार के मुताबिक, अगर किसी भी क्लिनिक/अस्पताल का प्रचार कोई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कर रहा हो तो वहां कभी नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मार्केटिंग के पैसे का बोझ मरीज़ों पर पड़ता है और अगर किसी क्लिनिक को प्रचार के लिए इन्फ्लुएंसर की ज़रूरत है तो वहां डॉक्टरों का स्तर न्यूनतम होगा।