अमेरिका में रह रहे मशहूर डॉक्टर रवि गुप्ता ने बताया है कि फ्रिज को हर दो महीने में ज़रूर साफ करना चाहिए। उन्होंने कहा, "घर की सबसे ज़्यादा वही चीज़ें गंदी होती हैं...जिनका आप रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं।" इससे पहले उन्होंने कहा था कि कटा नींबू और 2 दिन से ज़्यादा पुरानी पनीर की सब्ज़ी फ्रिज में नहीं रखनी चाहिए।