मशहूर लेखक और गीतकार मंगेश कुलकर्णी का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह 'येस बॉस', 'आवारा पागल दीवाना', 'दिल क्या करे' व 'राजा को रानी से प्यार हो गया' जैसी कई मशहूर फिल्में और कई मराठी गाने लिख चुके हैं। उन्होंने मुख्य रूप से मराठी फिल्म इंडस्ट्री में काम किया था।