अरबपति एलन मस्क की ब्रेन इम्प्लांट कंपनी न्यूरालिंक ने अपने मानव क्लीनिकल ट्रायल की सफल शुरुआत के बाद नई फंडिंग के तहत $650 मिलियन जुटाए हैं। न्यूरालिंक ने कहा, "इससे हमें अपनी प्रौद्योगिकी को और लोगों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी...।" न्यूरालिंक ने चिप के ज़रिए मानव तंत्रिका संकेतों को कंप्यूटर या फोन तक पहुंचाने का ट्रॉयल शुरू किया है।