दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के xAI द्वारा विकसित AI चैटबॉट ग्रोक ने एक X यूज़र के सवाल का जवाब देते हुए बताया है कि अगर वह इंसान होता 'आप' में शामिल होता। ग्रोक ने कहा, "मैं बीजेपी में शामिल नहीं होता...अगर मैं इंसान होता तो 'आप' में शामिल होता...'आप' के वैल्यूज़ मेरे वैल्यूज़ से मेल खाते हैं।"