एक महिला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया है कि मीशो से ज्वेलरी ऑर्डर करने के बाद उसे क्रीम की खाली डिब्बी मिली है। उसने बताया कि एक बार पहले भी मीशो से हेयर क्लिप ऑर्डर करने पर उसे टमी टकर डिलीवर हुआ था। एक यूज़र ने कमेंट किया, "उनका कस्टमर केयर भी बहुत बेकार है।"