चंद्रपुर (महाराष्ट्र) के जंगल में शनिवार को पत्ते तोड़ने गए अरुण कुकसे और उनके बेटे विजय पर भालू ने अचानक हमला कर दिया जिसका वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। वीडियो में भालू ने अरुण को अपने पंजों में जकड़ा दिखा। वहीं, ग्रामीणों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से भालू को भगाने की कोशिश की और काफी देर बाद अरुण को छुड़ाया।